कैंडीनगर में देवरी डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में ग्रामीणों ने की जनसभा, कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री सत्यानंद भोक्ता
चतरा में किसी भी स्थिति में नहीं बनेगा फिल्ड फायरिंग रेंज: मंत्री
चतरा: देवरी डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में लगातार ग्रामीणों के द्वारा सभा की जा रही है और अधिसूचना का विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में कान्हाचट्टी प्रखंड के ग्राम कैंडीनगर में मुखिया अंचला कुमारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और सैकड़ो की संख्या में लोग विरोध सभा में भाग लिए। लोगों ने कहा कि वे जान दे देंगे लेकिन देवरी डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज के लिए अपनी जमीन नहीं देंगे। वक्ताओं ने कहा कि वे खेती बाड़ी कर जीविकोपार्जन करते हैं। ऐसे में फील्ड फायरिंग रेंज बन जाने से वे विस्थापित हो जाएंगे। सूचना मिलने के बाद राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी कैंडी नगर पहुंचे और यहां आयोजित विरोध सभा में भाग लिए। मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया कि चतरा जिले में फील्ड फायरिंग रेंज नहीं बनने दिया जाएगा। जनसभा में राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, प्रदेश सचिव भोली साहू, मंत्री प्रतिनिधि अजय राम, समाजसेवी शंकर सिंह समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
फोटो: