सिमराहा बाजार में नाला निर्माण को लेकर विधायक को ग्रामीणों ने दिया आवेदन
फारबिसगंज
विश्व प्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु का गांव सिमराहा बाजार में जल निकासी के लिए नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी को आवेदन दिया है।औराही पश्चिम के मुखिया शाजदा प्रवीण के नेतृव में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से मुलाकात कर नाला निर्माण को लेकर आवेदन दिया है।
विधायक को दिए गये आवेदन में बताया गया है कि सिमराहा बाजार औराही पश्चिम और झिरवा पुरबारी पंचायत में आता है और यहां के लोग व्यवसाय और कारोबार में संलिप्त हैं।सिमराहा थाना,फणीश्वरनाथ रेणु इंजीनियरिंग कॉलेज और रेलवे स्टेशन होने के कारण सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है।सिमराहा बाजार से लाखों का राजस्व भी सरकार को प्राप्त होता है,बावजूद उंसके नाला नहीं रहने के कारण जल निकासी नहीं हो पाता है और दुकान और घरों का पानी सड़क पर फैला रहता है।जिसके कारण आमलोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।बारिश के समय पूरा बाजार कीचड़ से सना रहता है,जिसके कारण दुर्गंध और आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षरित आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने सिमराहा बाजार की नारकीय स्थिति और जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाला निर्माण की मांग विधायक से की है।
मामले को लेकर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने ग्रामीणों को नाला निर्माण को लेकर आने वाली अड़चनों और प्रावधान को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी और मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में नाला निर्माण को लेकर स्वीकृति दिए जाने की बात कही।हालांकि उन्होंने मामले को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए जल निकासी के निदान के लिए पहल करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।