रनिया प्रखंड के उलूंग गांव में ग्रामीणों और कर्मियों ने श्रमदान कर बनाए 2 बोरी बांध

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को रनिया प्रखंड अंतर्गत उलूंग गांव में जल संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर बोरी बांध निर्माण किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ-साथ स्वयं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रशांत डांग समेत प्रखंड कार्यालय रनिया के कर्मियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
सामूहिक प्रयास से 2 बोरी बांधों का निर्माण सफलतापूर्वक किया गया, जो आने वाले समय में वर्षा जल के संचयन और कृषि कार्यों में सहायक सिद्ध होंगे। बोरी बांध निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इस पहल से स्थानीय लोगों में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ेगी। यह पहल जल संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी और प्रशासनिक समन्वय का एक सशक्त उदाहरण है, जो आने वाले दिनों में अन्य गांवों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। साथ हीं सामुहिक प्रयास से अन्य गांव में भी आवश्यकता अनुसार बोरी बांध का निर्माण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *