महिला थाना प्रभारी का कांस्टेबल से मसाज करते वीडियो वायरल
कानपुर : यूपी के कासगंज में खाकी के पद की गरिमा को तार-तार कर देने वाले वीडियो में महिला थाना इंस्पेक्टर के कंधे दबाते हुए एक महिला सिपाही नजर आ रही हैं. कासगंज जिले की महिला थाना अध्यक्ष मनिता साथी महिला पुलिस कर्मी से थाने के अंदर मसाज करा रही हैं. महिला पुलिसकर्मी से अपने कंधों पर मसाज करा रही महिला थाना इंस्पेक्टर का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कासगंज के एसपी सौरभ दीक्षित ने इस पर एक्शन लेते हुए तत्काल ही महिला थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर किया. हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा, एसपी ने बताया कि यह वीडियो अभी का नहीं गर्मी के समय का है. हालांकि इसे लेकर एसपी ने सीओ को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला थाना प्रभारी मनिता सिंह वर्दी में कुर्सी पर बैठी हैं और थाने में तैनात महिला सिपाही से कंधों की मसाज करा रही हैं.

