32वीं जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता संपन्न, विजेता वर्मा ने खिलाड़ियों को अंग वस्त्र और उपहार देकर किया सम्मानित

रांची: राजधानी रांची के खेलगांव में आयोजित 32 वीं जूनियर थ्रोबॉल नेशनल प्रतियोगिता का समापन हो गया। यह प्रतियोगिता 27से29 दिसंबर तक चला। बालिका वर्ग में हरियाणा एवं कर्नाटक के बीच हुए कड़े मुकाबले में हरियाणा ने विजय हासिल किया जबकि पुरुष वर्ग में हरियाणा और मुम्बई के बीच हुए मुकाबले में भी हरियाणा ने ही विजय हासिल किया।सीसीएल रांची के वित्त निदेशक पवन कुमार मिश्रा,पद्मश्री मुकुन्द नायक आजसू नेत्री विजेता वर्मा ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया।पहली बार किसी खेल के सभी मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच के लिए भी ट्राफी दी गई।दोनों ही फाइनल मैच अतिथियों की उपस्थिति में कराई गई।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए सीएमडी पवन कुमार मिश्रा ने सफलतम आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दिया एवं खिलाड़ियों को हर प्रकार के सहयोग का विश्वास दिलाया।
समापन समारोह में थ्रो बॉल आयोजन समिति की वाकिंग प्रेसिडेंट विजेता वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि थ्रो बॉल खेल की पहचान अब देश और दुनिया में बढ़ने लगी है। क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव एवं दबदबा के बीच थ्रोबॉल को भी देश में पहचाना जा रहा है। खिलाड़ियों को राज्य सरकार के द्वारा समुचित मदद करने की जरूरत है। थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विजेता वर्मा ने अंग वस्त्र और उपहार देकर विदा किया।
समापन समारोह में लोक नृत्य गायक मुकुन्द नायक एवं इंडियन आइडल विजेता शगुन पाठक ने रंगारंग बांसुरी व छऊ नृत्य पर झूमने गाने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर आलोक दुबे,राजेश गुप्ता,लाल किशोरनाथ सहदेव,गौतम कुमार सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *