उर्दू प्रतियोगिता का आयोजन 12 जून को

घुटुवा। रामगढ़ जिले के नयानगर बरकाकाना(घुटुवा) में गुरुवार को अंजुमन फ़रोग ए उर्दू प्रतियोगिता को लेकर बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता इमाम मौलाना अबू हुरैरा मिस्बाही व संचालन मास्टर रियासत हुसैन ने किया। बैठक में उर्दू प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर उपस्थित लोगों ने समीक्षा किया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अंजुमन फ़रोग ए उर्दू उत्तरी छोटानागपुर के प्रभारी प्रो. शाहनवाज खान पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रोना रोने से उर्दू को बढ़ावा नहीं मिलेगा। इसके लिए व्यवहारिक कदम उठाने होंगे। वहीं मौलाना अबू हुरैरा मिस्बाही ने कहा कि उर्दू दुनिया की सबसे मीठी जुबान है। हमें अपनी जुबान पर गर्व है। उर्दू के लोगों को अपने बच्चों को उर्दू भाषा की शिक्षा देने में कोताही नहीं करनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर मास्टर रियासत हुसैन ने कहा कि उर्दू की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है। इसलिए भारतीय फिल्मों के शुरू से लेकर अब तक के ज्यादातर नाम, डायलॉग और गाने उर्दू शब्दों से अलंकृत हैं। प्रतियोगिता परीक्षा में बच्चों को उम्र के हिसाब से दो ग्रुप (8 से 15 साल और 15 से 22 साल) में बांटा जाएगा। जिसमें तीन तरह की परीक्षाएं होगी। पहली उर्दू मालूमात प्रतियोगिता वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी। दूसरी उर्दू लिखावट प्रतियोगिता होगी एवं तीसरी हिंदी से उर्दू अनुवाद प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता समापन के बाद एक बजे से प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस संबंध में अगली बैठक आगामी 10 जून को शाम 5 बजे से घुटुवा मदरसा मे होगी। वहां पर नमूना प्रश्न और आवेदन पत्र के फार्म वितरित किए जा चुके हैं। रियासत स्टडी सेंटर ए टू जेड कम्प्लेक्स,थाना चौक घुटुवा, नयानगर बरकाकाना में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 8 जून तक है। मौके पर मौलाना अब्दुल वाहिद,मौलाना आरिफ रिजवी, मौलाना मनव्वर सैफी, मोहम्मद असलम अंसारी, मनजूर अंसारी,आजाद अंसारी, मोहम्मद हातिम, ताहिर अंसारी, गुलाम रब्बानी, मोहम्मद तैय्यब, मास्टर दिलदार, मो नसीम अंसारी, सुलतान अंसारी, इलियास अंसारी, अफरोज खान, राजा खान सहित अन्य गण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *