अपडेटः झामुमो नेत्री डॉ महुआ माजी और खीरू महतो ने राज्यसभा सांसद पद की ली शपथ
रांचीः झामुमो नेत्री डॉ महुआ माजी और जदयू नेता खीरू महतो ने सोमवार को राज्यसभा सांसद पद की शपथ ली। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि माननीय राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए श्रीमती @maji_mahua जी को अनेक-अनेक बधाई और शुभकामनाएं। आप संसद में झारखण्ड के गरीब, वंचित, आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, युवा, महिला और किसान से जुड़े मुद्दों को उठाते रहें, यही आशा करता हूँ। शपथ लेने के बाद झामुमो सांसद ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए राज्यसभा में ही मतदान किया. वहीं झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने राज्यसभा सांसद पद का शपथ ग्रहण किया. इसके बाद राष्ट्रपति चुनाव से अपना मतदान दिया.

