खूंटी के लतरातु पहुंचे यूपीए के विधायक,देर रात यहां से बंगाल के लिए होंगे रवाना
खूंटी: झारखंड में सियासी घटनाक्रम तेजी से बढ़ रही है। कांग्रेस और झामुमो के विधायकों को तीन बसों से खूंटी के लतरातु डैम भेजा गया है। पहले कहा गया की सभी को छत्तीसगढ़ या पंजाब ले जाया जाएगा।

लेकिन विधायकों से भरी बसों को खूंटी ले जाया गया। खूंटी के कर्र प्रखंड स्थित डूमरगढ़ी गेस्ट हाउस में सभी विधायकों को खाना खिलाया गया ।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद उस बस पर सवार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में बस पर सवार सेल्फी अपलोड किया है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो लतरातु में यूपीए विधायकों की बैठक होगी। उससे पहले कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय सभी कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद अविनाश कुमार पांडेय और सीएम हेमंत सोरेन संयुक्त रूप से यूपीए विधायकों के साथ बैठक करेंगे। रात्रि में यहां पर आगे की रणनीति बनेगी। उसके बाद देर रात ही यहां से बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे। बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सीएम हेमंत सोरेन की बातचीत हो चुकी है। सारे विधायकों को बंगाल शिफ्ट किया जायेगा। परिस्थिति को देखते हुए सभी विधायक सोमवार और मंगलवार को बंगाल में ही रहेंगे।

