जब तक महिला और पुरुष कदम से कदम मिलाकर नहीं चलेंगे, राज्य और देश आगे नहीं बढ़ेगा: हेमंत सोरेन  

मुख्यमंत्री ने मंईयां सम्मान योजना माताओं, बहन- बेटियों को दी बड़ी सौगात

रांची :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित झारखंड मुख्यमंत्री मंईयाँ सम्मान योजना के राज्य स्तरीय समारोह में 56 लाख 61 हज़ार 791 बहन बेटियों के बैंक खाते में 1415 करोड़ 44 लाख 77 हज़ार रुपए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित कर राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प दोहराया। मुख्यमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए महिलाओं से कहा कि हमने आपसे वादा किया था कि मुख्यमंत्री मंइयाँ सम्मान योजना के तहत हर माह एक हज़ार रुपए की सम्मान राशि को दिसंबर माह से 25 सौ रुपए करेंगे, इसे पूरा कर रहे हैं । आज आप सभी के बैंक खाते में बढ़ी हुई राशि की पहली किस्त के रूप में  25 सौ रुपए का हस्तांतरण हो चुका है। मुझे पूरी उम्मीद है कि अब आप सभी अपनी पूरी क्षमता और ताकत के साथ इस राज्य के विकास में अपनी भागीदारी निभाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने आधी आबादी को सशक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री मंइयाँ सम्मान योजना की परिकल्पना को जिस मजबूती के साथ धरातल पर उतारा है,  उसकी चर्चा पूरे देश मे हो रही है। हमारी इस महत्वाकांक्षी योजना को कई अन्य राज्य रोल मॉडल के रूप में देखते हुए उसे अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मैं पूरे यकीन के साथ कर सकता हूं कि महिलाओं को आगे ले जाने में यह योजना निर्णायक साबित होगी।

हमारी सरकार महिलाओं के मान -सम्मान स्वाभिमान और हक अधिकार देने के साथ उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आपने  आगे बढ़ने का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने के मकसद से हमने इस योजना को लागू किया है । हमारे इस कदम से आप अपने घर परिवार के साथ राज्य और देश को  मजबूती देंगे।

वहीं श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि शिबू सोरेन का जो सपना था उसे आज पूरा करने का काम किया गया है। आज हेमंत सोरेन ने पूरे राज्य के  माता बहनों को ढाई हजार रुपए देने का काम किया है। साल में तीस हजार रुपए दिया जा रहा है। राज्य के महिलाओं को शक्ति देने का काम सीएम हेमंत सोरेन ने देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आबुआ सरकार में समाज के सभी वर्गों को सम्मान मिला है। इस राज्य में अब विकास की आंधी बहेगी।

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि आज का दिन नारियों की आराधना पूजा का दिन है। झारखंड अलग राज्य निर्माण के बाद किसी भी सरकार ने महिलाओं के यदि कोई सरकार ने काम किया है वह है हेमंत सोरेन की सरकार। हेमंत सोरेन की सरकार ने महिला उत्थान के लिए काम किया है। महिलाओं को प्रति महीने ढाई हजार रुपए देने की योजना मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की है। अब हमारी बहन और बेटी किसी के पास भीख नहीं मांगेंगी। उन्हें दूसरे पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। अब महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। समाज में महिलाओं के साथ भेदभाव कम होगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा के मुंह पर राम है लेकिन काम नहीं है। जहां नारी की पूजा होती है वहीं देवता निवास करते हैं।

भाजपा ने महिला उत्थान के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आज क्या स्थिति है यह बताने की आवश्यकता नहीं है।

इस समारोह में मंत्री चमरा लिंडा, मंत्री संजय प्रसाद यादव, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मंत्री सुदिव्य कुमार, मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, सांसद श्रीमती जोबा मांझी, राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी, सभी विधायकगण, अन्य गणमान्य अतिथिगण, राज्य सरकार के वरीय अधिकारीगण एवं सभी जिलों से बड़ी संख्या में पहुंचे मंईयां सम्मान योजना के लाभुक महिलाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *