एलएण्डटी के बेचिंग प्लांट में अज्ञात बंदूकधारियों ने की फायरिंग, दहस्त से कन्वेयर बेल्ट का निमार्ण कार्य ठप
हजारीबाग : केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडू पंचायत के तरहेसा और पांडू गांव में स्थित एल एंड टी कंपनी के बेचिंग प्लांट में अज्ञात नक्सली संगठन ने 23 मार्च के 11से12 बजे मध्य रात्री में दहशत फैलाने के मकसद से दस से बारह राउंड फायरिंग किया है! घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार एल एंड टी कंपनी द्वारा एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस से कोयला ढुलाई के लिए कन बेयर बेल्ट का निमार्ण कार्य किया जा रहा है! पांडू पंचायत के तरहेसा गांव में ही एलएंडटी कंपनी का बैचिंग प्लांट बना है! घटना के संदर्भ में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 23 मार्च की देर रात लगभग 11/12 बजे के बीच बैचिंग प्लांट का स्थानीय सुरक्षा गार्ड बैचिंग प्लांट का गेट में ताला बंद करने जा रहा था कि इसी बीच जंगल से चार नक्सली हथियार लेकर अचानक गेट पर आ धमके से गार्ड को डरा धमका कर बेस कैंप में प्रवेश कर बैचिंग प्लांट में मौजूद जे सीबी हाइवा वाहन और अन्य मशीनों पर फायरिंग करने लगे इस दौरान नक्सलियों ने लगभग एक घंटा तक फायरिंग कर जमकर उत्पात मचाया! इसी क्रम में तैनात सुरक्षा गार्ड अपनी जान बचा कर भाग गए! और घटना की जानकारी केरेडारी थाना को दिया! घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर और फायरिंग किए गए खाली खोखा को जब्त कर घटना की छान बीन करने में जुट गई है! घटना को अंजाम किस संगठन ने दिया है इसका खुलासा नहीं हो पाया है! साथ ही वारदात को अंजाम देने के लिए किसी संघठन ने जिमेवारी नही लिया है! फायरिंग की घटना के बाद कन बेयर बेल्ट का निमार्ण कार्य बंद है! और कार्य स्थल में लगे मजदूरों के बिच दहसत का माहौल कायम है! स्थानीय लोग भय बस किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं! उक्त घटना क्रम पर आउट सोर्सिंग एजेंसी एलएंडटी कंपनी के अधिकारीयों ने कहा कि घटना की जांच पुलिस कर रही है! वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि मामला मेरे जानकारी में है पुलिस गहनता पूर्वक जांच पड़ताल कर रही है! ज्ञात हो कि कन बेयर बेल्ट निमार्ण कार्य में तरह तरह के लफड़े लग रहे हैं! बीते कुछ वर्ष पूर्व एक आधिकारी की हत्या कर दिया गया था!

