अरगोड़ा में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया बैंक्विट हॉल का उद्घाटन
रांची : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को अरगोड़ा चौक के ठीक समीप एम रेस्टोरेन्ट एवं बैंक्विट हॉल का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बैंक्विट हॉल में आकर आमजन किसी भी तरह के आयोजन में सभागार का लाभ ले सकते हैं। यहां खान-पान की भी उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने राज्य समेत पूरे देशवासियों को नवरात्र महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्र महापूजा में माँ दुर्गा लक्ष्मी, पार्वती समेत 09 रूपों में माता का आगमन होता है। इसे देखते हुए उम्मीद करते हैं की माँ दुर्गे भवानी हर किसी की मनोकामनाएं पूरी करें। देशवासी स्वस्थ और दीर्घायु बने। समाज में व्याप्त बुराइयों को मां दुर्गे समाप्त करें ताकि हर कोई खुशहाल रहे।
मौके पर बैंक्विट हॉल के निदेशक महेश महतो ने कहां की आमजनों की सुविधा को देखते हुए बैंक्विट हॉल का उद्घाटन किया गया है। जहां कम दामों में लोगों के लिए खाने-पीने की भी लजीज व्यवस्था है। आम जनों से अपील है कि वे इस बैंक्विट हॉल का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस अवसर पर रांची के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए जिसमें परमानंद कश्यप,मदन प्रसाद,मदन कुमार, दिलीप कुमार, नीरज कुमार, कुमकुम देवी,अजीत सिंह।

