एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रखंडों में पेड़ लगाकर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
खूंटी: एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में वृहद रूप से पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया। अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पदाधिकारियों, कर्मियों समेत अन्य द्वारा एक पेड़ अपनी माँ के नाम समर्पित कर पेड़ लगाया गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। वहीं लगाए गए वृक्ष की सुरक्षा एवं देखभाल करने का भी प्रण लिया गया। साथ हीं आमजनों से भी “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से जुड़कर अपनी माँ के नाम एक पेड़ जरूर लगाने का अपील किया गया।
उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जून को बुद्ध जयंती पार्क, नई दिल्ली में पौधा लगाकर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत की। प्रकृति के पोषण के लिए धरती माता और मानव जीवन के पोषण के लिए हमारी माताओं के बीच समानता दर्शाते हुए पीएम मोदी ने दुनिया भर के लोगों से अपनी माँ के प्रति प्रेम,आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

