बेगूसराय में दिनदहाड़े चाचा भतीजा को गोली मार कर किया घायाल
बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े मोटर साईकिल सवार चाचा भतीजे को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।जहां चाचा गोली लगने से जबकि भतीजा को बारूद लगने जख्मी हो गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कूटी सवार चाचा भतीजे के साथ मंडलकारा में बंद पिता व भाई के लिए खाना लेकर जा रहा था।तभी नौलखा मंदिर के रास्ते में अपराधियो ने गोली मारकर घायल कर दिया। पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के नौलखा मंदिर के पास की है। गौरतलब हो कि घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव निवासी रामगुलाम सिंह के बेटे राजू सिंह के रूप में हुई है।वहीं दूसरा युवक शंकर सिंह का बेटा ओम प्रकाश हैं। गोली लगने से घायल युवक को गंभीर हालत में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में नगर थाना व मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि आर्म्स एक्ट मामले में 15 दिन से जेल में बंद शंकर सिंह व धीरज को खाना देने ओमप्रकाश अपने चाचा राजू सिंह के साथ जा रहा था। उसी वक्त नौलखा मंदिर के पास एक मोटर साईकिल पर सवार दो अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है। परिजनों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों और उनके परिवार के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। पहले भी जमीन विवाद में हमला करने का प्रयास किया गया था।वहीं इस बार गोली मारकर घायल कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

