सड़क दुर्घटना में पलामू के दो युवक की मौत
लातेहार: सड़क दुर्घटना में कार पर सवार दो लोगों की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार कार (JH 03 AA 4184) में चार लोग व्यक्ति सवार थे और वे डालटेगंज से नेतरहाट जा रहे थे। कार भी डालटेनगंज की बताई गई है।
मृतकों की शिनाख्त रंजन उपाध्याय व सचिन कुमार के रूप में की गई है। वहीं दोनों घायलों आकाश कुमार एवं हिंमाशु कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना में कार पर सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी पलामू के रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक एक कार पर सवार होकर नेतरहाट घूमने जा रहे थे। इसी दौरान महुआडांड़ -नेतरहाट पथ पर एक मिनी ट्रक से कार की सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पर सवार दो युवक रंजय और सचिन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों का महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद बेहतर इलाज हेतु लातेहार रेफर कर दिया गया है।

