डोडा से लदे दो पिकअप वाहन और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल जब्त
खूंटी: गुप्त सूचना के आधार पर4 मई को 26 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की एफ कम्पनी हूंट और मारंगहादा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम कातुद -बीचागुटू इलाके मे दो अवैध डोडा से लदे पिकअप वाहन तथा एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को छापामारी कर अपने कब्जे में कर लिया।दोनों पिकअप वाहन में प्लास्टिक की125 बोरी में लगभग 2374 किलो अवैध डोडा बरामद किया व दो व्यक्ति को मौके पर धर दबोचा। वाहन चालक का नाम-सहदेव मुंडा, पिता-वीरा मुंडा, सा0-थाना टोला-बुण्डु एवं दूसरे व्यक्ति का नाम-अशोक कुमार अहीर, पिता सर्वेश्वर कुमार, सा0-थाना- बुण्डु, जिला-रांची का निवासी है । इस अभियान में एसडीपीओ अमित कुमार एवं 26 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की एफ कंपनी हुंट के सहायक कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में मारंगहादा थाना प्रभारी अजय कुमार भगत, उपनिरीक्षक हरी महतो, एस.एस.बी हुंट के उपनिरीक्षक गजे सिंह, नागेन कुमार ककाती, सहायक उपनिरीक्षक त्रिदेव देवनाथ मुख्य आरक्षी विकास कुमार, रुद्रताशव साहु, मानवेन्द्र बर्मन, सामान्य आरक्षी सुरेंद्र पटेल, पंचानंद मांडी, रैबुल इस्लाम, मनीष कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।

