अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दो दिवसीय फिट इंडिया विमेंस वीक सेलिब्रेशन का आयोजन

रांची:योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दो दिवसीय फिट इंडिया विमेंस वीक सेलिब्रेशन का आयोजन डोरंडा कॉलेज परिसर में किया गया ।
राँची जिला संघ के सचिव डॉ. एस.के.घोषाल के अनुसार कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सीपी सिंह , विशिष्ट अतिथि डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजकुमार शर्मा, CVS कोर्डिनेटर डॉ. स्मृति सिंह ,एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ. दीपिका टोप्पो, झारखंड योगासन संघ के कोषाध्यक्ष श्री मनोज तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करके किया गया ।कार्यक्रम में योग की संगीतमय प्रस्तुति के द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की शिक्षा दी गई एवं अतिथियों के द्वारा इस कार्यक्रम को भविष्य में बृहत स्तर पर करने का सुझाव दिया जिससे समाज में महिला के उत्थान एवं सशक्तिकरण का एक अद्भुत मिसाल पेश किया जा सके । कार्यक्रम में जिला योगासन संघ के सचिव के उपाध्यक्ष संतोषी कुमारी , सहसचिव प्रहलाद भगत, नंदू दुलाल दत्ता , चैंपियनशिप डायरेक्टर चैताली मुखर्जी , मैनेजर पूजा सिंह , पूर्व सिनेट सदस्य राँची विश्वविद्यालय डॉ. अटल पांडे,डोरंडा कॉलेज प्राध्यापक अवधेश ठाकुर ,सोनाली सरकार, मधु शर्मा, अर्चना सचदेवा , अजय महतो,राहुल रंजन , रिसी रंजन, संकर राणा, कोमल सिंह,प्रदीप साहू , विजेता शर्मा, अम्या अंशू , उषा शर्मा , चंदू शर्मा । मंच संचालन रितिका जोशी ने किया । झारखंड योगासना संघ के सचिव श्री बिपिन पाण्डेय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दिया ।
कार्यक्रम के प्रथम अवधि में योग की जागरुकता को लेकर श्रीमती संतोष कुमारी एवं डॉ. एस. के.घोषाल के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए एवं द्वितीय अवधि में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सब जूनियर में 10 से 14साल, जूनियर में 14 से 18 साल सीनियर में 18 से 28 साल सीनियर ए में 28 से 35 साल सीनियर भी में 35 से 45 साल सीनियर के में 45 से 55 साल वर्ग की महिलाएं शामिल की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *