एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ का ट्विटर आंदोलन 20 को
रांची : अपनी लंबित मांगों को लेकर एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ 20जुलाई बुधवार को ट्वीटर आंदोलन करने की तैयारी में है। संघ के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल ने बताया कि हमलोगों की जायज मांगों पर विभाग अनदेखी कर रही है। जबकि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी हम लोगों की मांगों पर विचार कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अबतक इसपर कोई पहल नहीं किया गया है। अब हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से शिक्षण का कार्य करने के बाद करेंगे। हम लोग सभी एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के सदस्य अपने अपने जिले में विद्यालय समय अवधि के बाद दिन के चार बजे से शाम छह बजे तक ट्वीटर आंदोलन करेंगे। इसमें शिक्षा मंत्री को ट्वीट किया जाएगा।

