सीएम हेमंत सोरेन को बीस सूत्री उपाध्यक्ष जुबैर अहमद ने बधाई दी
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने पर खूंटी बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज सच की जीत हुई है। वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक साजिश के तहत हमारे नेता सीएम हेमंत सोरेन को फंसाने का काम किया है। हमारे नेता बेदाग होकर निकले,कोई आरोप सिद्ध नहीं हो पाया है। फिर से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बने।
उन्होंने कहा कि आज झारखंड के आदिवासी और मूलवासी खुश है। साथ ही झामुमो का एक एक कार्यकर्ता उत्साहित है। विधानसभा चुनाव में इस बार राज्य की जनता बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगी।

