हजारीबाग : केरेडारी के लिए अमंगल रहा मंगलवार का दिन, कई हादसों में पांच की मौत
हजारीबाग के केरेडारी में मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ। विभिन्न हादसों में प्रखंड के पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
केरेडारी में दीवार गिरने से आठ वर्षीय बच्चे अंशु कुमार की मौत हो गई। वहीं सलगा पंचायत के कुठान गांव में तुलसी महतो के बेटे परमेश्वर महतो करंट की चपेट में आने से काल कवलित हो गए।
केरेडारी के करमाही में ओमे निवासी ग्यास मियां की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं कोदवे देशवारी के बीच ट्रैक्टर की चपेट में आने से बरियातू निवासी पवन सिंह व केदार गोस्वामी की जान चली गई।
इधर बेलतू पंचायत में महुआ चुनने गए दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसमें राकेश वर्मा, पिंकू वर्मा, नरेश वर्मा, गुलाब राम, रेखा देवी एवं उषा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
वहीं केरेडारी के बैल चौक में सरयू राम व नकुल राम में जमकर हुई मारपीट में सरयू राम गंभीर रूप से घायल हो गया।

