संसद पर आतंकी हमले की 21वीं बरसी पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : संसद भवन पर हुए आतंकवादी हमले की आज 21वीं बरसी है। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति व राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने आज मंगलवार को संसद परिसर में शहीद जवानों को श्रद्धांजिल अर्पित की और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया।
बता दें कि आतंकवादियों ने 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर हमला किया था। इस हमले के 21 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी इस कायराना आतंकवादी हमले की यादें भारतीयों के दिलो-दिमाग में ताज हैं। इस हमले में 9 जवान शहीद हुए थे, जिसमें दिल्ली पुलिस के 5 जवान शामिल थे। वहीं, हमला करने वाले सभी 5 आतंकी भी मारे गए थे।
गृह मंत्रालय का स्टीकर लगी एंबेसडर कार में आए थे आतंकी
13 दिसंबर 2001 की सुबह संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका था। विपक्षी सांसद ताबूत घोटोले को लेकर कफन चोर, गद्दी छोड़… सेना खून बहाती है, सरकार दलाली खाती है, के नारे लगाकर राज्यसभा और लोकसभा में हंगामा काट रहे थे। सदन को 45 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया था। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद से घर की ओर जाने के लिए चुके थे। हालांकि, उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत तमाम सांसद संसद में ही मौजूद थे। तभी गृह मंत्रालय का स्टीकर लगाए सफेद रंग की एंबेसडर कार से जैश-ए-मुहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकी संसद भवन परिसर में प्रवेश करते हैं। एक आतंकी संसद भवन के गेट पर ही खुद को बम से उड़ा लेता है। इसके बाद सुरक्षा बलों से जमकर मुठभेड़ में सभी आतंकी मारे जाते हैं।