शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
खूंटी: मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में जम्मू के डोडा में आतंकी हमले में शहीद कैप्टन सहित चार जवानों को संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर नम आंखों से विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। विद्यार्थियों ने एक स्वर में इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को पाकिस्तान पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को खत्म करने के लिए विश्व के मानचित्र से पाकिस्तान का सफाया ही एकमात्र विकल्प है । 10 दिनों के अंदर पाकिस्तान ने तीसरी बार हमला किया है उनके नापाक इरादों को रौंदने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री ,रक्षा मंत्री एवं सेना प्रमुख पर भारतवर्ष को पूर्ण विश्वास है कि वह बहुत जल्द पाकिस्तानी आतंकवाद का सफाया करने में सफल होंगे। मौके पर शिक्षिका सावित्री, रिया एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

