शहादत दिवस पर शहीद जावरा मुंडा को दी गई श्रद्धांजलि
मुरहू: शहीद जावरा मुंडा की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए मुरहू के प्रमुख एलिस ओड़िआ उप प्रमुख प्रमुख अरुण कुमार साबू जिला परिषद नेलानी देमता, हस्सा की मुखिया सहित मुरहू अंचल अधिकारी मुनिया लता एवंपंचायत समिति सदस्य मनीषा देवी के साथ सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई और गांव वालों ने सामाधि स्थल मैं मैं सुंदरीकरण करने की मांग की है।

