मतदान अधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण
खूंटी: प्रशिक्षण कोषांग, खूंटी द्वारा 60-खूंटी एवं 59-तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त मतदान अधिकारी तृतीय के लिए बिरसा काॅलेज, खूंटी एवं लोयला इंटर काॅलेज परिसर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदान अधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों से विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही डिस्पैच सेंटर से लेकर कलेक्शन सेंटर तक कार्य निष्पादन की विस्तार जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री आलोक शिकारी कच्छप द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के संबंध जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान अधिकारी तृतीय को बताया गया कि आप कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होंगे।मतदाताओं से पर्ची लेकर उसका हिसाब कर सुरक्षित रखना आपका दायित्व है। मतदाताओं की उंगली में लगायी गयी अमिट स्याही की जांच करने के बाद मतदान हेतु बैलेट जारी करना आपकी जवाबदही होगी। मतदाता को मतदान के लिए मतदान प्रकोष्ठ में भेजने के बाद कंट्रोल यूनिट में आने वाली बीप की आवाज सुनकर मताधिकार का प्रयोग की पुष्टि करनी है।
मतदानकर्मियों को डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र और मतदान के बाद कलेक्शन सेंटर पर कार्य संपादन एवं दायित्वों से अवगत कराया गया।
मतदान अधिकारियों को माॅक पोल, सिलिंग और वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति के बाद प्रपत्रों का पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। उन्हें ईवीएम के माध्यम से मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए सीयू, बीयू एवं वीवीपैट के संयोजन एवं कार्यप्रणाली की व्यवहारिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 59- तोरपा एवं 60-खूंटी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त क्रमशः 280 एवं 328 महिला-पुरुष तृतीय मतदान अधिकारी शामिल थे।
मतदान अधिकारी तृतीय को मास्टर ट्रेनर श्री डिकेश्वर पांडेय, दिलीप सारंगी, जितेंद्र पाठक, प्रदीप कुमार ओझा, विष्णुनंद तिवारी, देवेन्द्र गोप, श्रवण बारला सहित अन्य मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया।

