पार्टी वाइज पोलिंग अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

खूंटी: लोक सभा आम चुनाव के मद्येनजर प्रशिक्षण कोषांग द्वारा 60-खूंटी एवं 59-तोरपा विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पार्टी वाइज सभी पोलिंग आफिसर के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डिस्पैच सेंटर से लेकर मतदान के दिन मतदान केंद्र पर और मतदान के बाद की प्रक्रियाओं कीे विस्तार से जानकारी दी गई। कार्य और दायित्वों से अवगत कराया गया। आईएलएमएस एप्प के माध्यम से मतदान कर्मियों की कार्य कुशलता का टेस्ट लिया गया। मतदाकर्मियों से घोषणा पत्र लिया गया कि उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट तथा पूरी मतदान प्रक्रिया का संचालन और सभी प्रपत्रों को संधारित कर पैकेटिंग की पूरी प्रक्रिया को प्रशिक्षण के दौरान अच्छी तरह से समझ लिया है।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने कहा कि चार चरणों में संपन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से आप सभी को चुनाव कार्य की तमाम प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया है। आशा की जाती है कि आप सभी अपने कायों में दक्ष होकर ऋटिरहित चुनाव कार्यों का निष्पादन करेंगे। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को सुबह 6.00 बजे तक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, बिरसा काॅलेज, खूंटी परिसर स्थित डिस्पैच सेन्टर पर पहुंचने का निर्देश दिया ताकि मतदान कर्मियों को समयानुसार कलस्टर एवं मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा डिस्पैच सेन्टर से प्रस्थान करने से लेकर कलस्टर एवं मतदान केंद्रों तक पहुंचाने हेतु सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। आप सभी भयमुक्त होकर अपने कार्य और दायित्व का निर्वहन करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि डिस्पैच सेंटर से प्रस्थान करने के बाद किसी भी मतदानकर्मी को निर्धारित कलस्टर एवं बूथ के सिवाय कहीं भी रुकने की इजाजत नहीं है। उपायुक्त ने मतदानकर्मियो को निर्देशित किया कि मतदान के दिन पूर्वाह्न पांच बजे संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर निर्धारित समय पर मतदान आरंभ कराने की प्रक्रिया को सावधानी के साथ पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *