विधानसभा निर्वाचन के लिए मीडिया कंट्रोल रूम में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
खूंटी: विधानसभा निर्वाचन को सुचारू और पारदर्शी रूप से संपन्न करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आज समाहरणालय स्थित सभागार में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी-सह-वरीय पदाधिकारी मीडिया कंट्रोल रूम, श्री सैयद राशिद अख्तर द्वारा मीडिया कंट्रोल रूम में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य 13 नवम्बर को मतदान के दिन एवं इससे पूर्व मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से निर्वाचन से जुड़ी सूचनाओं के सटीक एवं समय पर प्रसारण को सुनिश्चित करना है।
प्रशिक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर दिया गया। इनमें मुख्य रूप से सूचना का समय पर प्रसारण, मतदान से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं जैसे मतदान की तिथियां, मतदाताओं के लिए दिशा-निर्देश, मतगणना की प्रक्रिया आदि को मीडिया और ऑफिसियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से तुरंत प्रसारित करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा बताया गया कि अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं का खंडन समय पर किया जाए। प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाहों का फैलना आम बात है, इसको ध्यान में रखते हुए कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया कि वे भ्रामक सूचनाओं का त्वरित खंडन करें और चुनाव आयोग द्वारा अनुमोदित सत्यापित सूचनाओं का ही प्रसारण करें।
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखने, संदिग्ध सामग्री की रिपोर्टिंग और अनुचित पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने कहा कि “मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने और मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने में मीडिया एवं सोशल मीडिया कंट्रोल रूम की भूमिका महत्वपूर्ण है, प्रभारी पदाधिकारी एवं कर्मी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष और जिम्मेदार तरीके से कार्य करें।