12 अप्रैल से सुल्तानगंज से देवघर के लिए चलेगी ट्रेन
पटनाः रेलवे बोर्ड ने गंगानगरी सुल्तानगंज से बाबानगरी देवघर के बीच चलने वाली डेमू की समय सारणी जारी दी गई है। यह ट्रेन 12 अप्रैल से शुरू होगी। इसके अनुसार, यह ट्रेन सुल्तानगंज से प्रतिदिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर चलकर 07.05 पर भागलपुर पहुंचेगी। यहां से 15 मिनट बाद चलकर 09.55 पर बांका पहुंचेगी। बांका से 10.15 पर चलकर 12.15 बजे देवघर पहुंचेगी।
देवघर से दोपहर बाद 03.15 पर चलकर 04.50 पर बांका पहुंचेगी। बांका से शाम 04.55 पर चलकर शाम 07.05 पर भागलपुर पहुंचेगी। यहां से 07.15 पर चलकर 08.05 पर सुल्तानगंज पहुंचेगी। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार, इस डेमू ट्रेन का परिचालन रविवार के छोड़ सप्ताह के छह दिन नियमित रूप से होगा

