चितरपुर स्थित आरक्षी शिविर के पास ट्रैफिक पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, 19 दोपहिया वाहनों से वसूला 21,500 जुर्माना

चितरपुर स्थित आरक्षी शिविर के पास गुरुवार को रामगढ़ के ट्रैफिक पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व यातायात पुलिस के एएसआई सिलवानुस तिरु द्वारा किया गया। इस दौरान सड़क से बगैर हेलमेट के गुजरने वाले लोगों की बाइक जब्त करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया। बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों का एक हजार का चालान काटा गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 19 दो पहिया वाहनों से 21 हजार 500 रूपए का जुर्माना वसूला गया। ऑनलाइन तरीके से 02 दोपहिया वाहन से 5000 हजार की वसूली की गई। वहीं ऑफलाइन तरीके 17 दोपहिया वाहनों से 16500 की वसूली की गई। मौके पर आरक्षी मुकीम अंसारी, हवलदार संजय राज, रोहित राज रत्नम सहित पैंथर के जवान  मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *