मंडी शुल्क का व्यापारियों ने किया विरोध, बाहर से माल खरीदना बंद
रांची: झारखंड के व्यापारियों ने मंडी शुल्क के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ मोरचा खोल दिया है। आज यानि सोमवार से व्यापारियों ने बाहर से माल खरीदना बंद कर दिया है। व्यापारियों ने एलान कर दिया है कि चाहे जो कुछ हो जाए,बाहर से माल नहीं खरीदेंगे। जो माल पहले से बचे हुए हैं, उसे ही बेचा जाएगा इस मसले पर चैंबर के पूर्व अध्यक्ष दीपक मारू ने कहा कि अपनी आय बढ़ाने के लिए सरकार दो फीसदी प्रतिशत मंडी शुल्क बढ़ाना चाह रही है इसका सीधा बोझ व्यापारियों पर पड़ेगा। साथ ही खाद्य पदार्थों के कीमतों में भी वृद्धि होगी। सरकारी खजाने में अभी-भी करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए पड़े हैं। इसके बावजूद भी अधिक आय की क्या आवश्यकता है, यह व्यापारियों की समझ से परे है. उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार यह कहती है कि वो आम लोगों के हित में महंगाई को कम करेंगे. दूसरी तरफ वही सरकार दो फीसदी बाजार शुल्क बढ़ाकर आम लोगों की जेब काटने में जुटी है. जब बाहर से व्यापारी माल खरीदना बंद कर देंगे तो आने वाले चार से पांच दिनों के अंदर आम लोगों की समस्याओं बढ़ने लगेंगी. इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ राज्य सरकार और यहां के अफसर होंगे. राज्य की आर्थिक व्यवस्था भी चरमरा सकती है, साथ ही कालाबाजारी और महंगाई की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है

