डुगडुगिया ग्राम के अवैध खनन क्षेत्र से बिना नंबर का ट्रैक्टर जप्त

खूंटी: गुप्त सूचना के आधार पर खनिज का अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध छापामारी कर खूंटी के डुगडुगिया ग्राम के अवैध खनन क्षेत्र से बिना नंबर का महिंद्रा ट्रैक्टर जप्त किया गया। ट्रैक्टर छोड़कर चालक घटनास्थल से भाग जाने में सफल रहा। इस ट्रैक्टर मेें ड्रील मशीन लगे है जिसे खूंटी थाना को सुपुर्द किया गया। मामले में ट्रैक्टर मालिक, चालक सहित 21 अवैध खननकर्ता/परिवहनकर्ता और खनिज व्यापार में संलग्न लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापामारी टीम में खूंटी थाना के पुलिस बल एवं जिला खनन कार्यालय, खूंटी के कर्मी पवन देव गौंझू, मथुरा सिंह मुंडा और सुमित भेंगरा शामिल थे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी, खूंटी श्री राम नरेश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी के डुगडुगिया ग्राम क्षेत्र में बेलांगी निवासी परवेज आलम, हुटार ग्राम के सुनील महतो, कनाडीह निवासी आनंद भेंगरा, सोनार चलागी के किशोर साहु तथा चलागी के पियुष सांगा, चमरा सांगा एवं मंदरुटोली के अमर सांगा द्वारा चलागी क्षेत्र में पत्थर का अवैध खनन कर व्यापार किया जाता है। उक्त सूचना के आलोक में चालागी क्षेत्र में औचक छापामारी की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *