आज 9सितंबर का राशिफल एवम पंचांग
मेष राशि : कार्य क्षेत्र के संबंध में सफलता के योग बनेंगे. अपने साहस एवं पराक्रम और बुद्धि विवेक से अपनी विपरीत परिस्थितियों को अनुकूल बनाने व्यवहार को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें. आपको व्यर्थ वाद विवाद से बचना होगा. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के क्षेत्र में वृद्धि होगी. मजदूर वर्ग के लिए का दिन अधिक सकारात्मक रहेगा. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. नौकरी में स्थान परिवर्तन के साथ पदोन्नति के योग बनेंगे. ऋण लेने की योजना सफल होगी. शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्त होगी।* 🪶 *उपाय :- सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक नमक न खाएं।
वृषभ राशि : किसी पुराने मित्र से भेंट होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. किसी प्रतियोगिता अथवा परीक्षा में सफलता एवं सम्मान प्राप्त होगा. नई औद्योगिक इकाई का शुभारंभ होगा. कार्य राजनीति में पद, प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा आपकी छवि खराब हो सकती है. व्यवसाय में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. किसी राजनीतिक अभियान का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा. ज्योतिषीय कार्य में संलग्न लोगों को उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा. यात्रा में नए मित्र बनेंगे . धन संपत्ति विवाद को कोर्ट कचहरी में न जाने दे. अन्यथा मामला और भी उलझ जाएगा. करवास से मुक्त होंगे. किसी सामाजिक कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर प्राप्त होगा।
🪶 *उपाय :- आप मौलश्री का वृक्ष लगाए और उसे पोषित करें।*
मिथुन राशि : रोजगार व्यापार में अकारण विघ्न और बाधा का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में संघर्ष के बाद कुछ सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. अपनी ही गलती से हानि उठानी पड़ सकती है. बिना सोचे समझे कुछ भी न करें. किसी से कुछ न कहे. किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाने की योग बनेंगे. शत्रु पक्ष आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. इस संबंध में सावधानी अवश्य रखें. संयम रखें. अनावश्यक वाद विवाद आदि में न पड़े. अधिक लोभ लालच वाली स्थिति से बचे. मान सम्मान आदि में कमी आ सकती है. इष्ट मित्रों के द्वारा यथासंभव सुख सहयोग प्राप्त होता रहेगा।* 🪶 उपाय :- अनाथ दिन हीन लोगों की सेवा एवं सहायता करें।
कर्क राशि : पूर्व से रुके हुए कार्य सिद्ध होने के योग बनेंगे. उच्च पद प्राप्त लोगों के साथ संपर्क बनेंगे. राजनीति के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी. लोग आपके नम्र व्यवहार से प्रभावित होंगे. सामाजिक धार्मिक कार्यों में अभिरुचि बढ़ेगी. आप अपने पराक्रम से आर्थिक स्थिति को सुधारने में सफल होंगे. लंबे समय से अटके हुए कार्य बनने की योग बनेंगे. उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों के साथ जन संपर्क बढ़ेंगे. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर को सोच समझ कर करें. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. नौकरी में कोई नवीन दायित्व मिलने की योग बनेंगे. यात्रा में सुख सुविधा प्राप्त होगी. आध्यात्मिक में अभिरुचि बढ़ेगी. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।*
🪶 उपाय :- तांबे के पात्र में जल भरकर उसमें रोली अक्षत ,पुष्प, गुड़ डालकर खड़े होकर सूर्य नारायण को अर्घ्य दें।
सिंह राशि : साहसिक कार्य करने में सफल होंगे. किसी वरिष्ठ परिजन का मार्गदर्शन व सानिध्य पा कर अभिभूत होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ेगी. किसी शुभ समाचार के मिलने के योग हैं. फोर्स से जुड़े लोगों को शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. किसी मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में व्यस्त रहेंगे. राजनीति में जनता में आपके व्यक्ति एवं भाषण की सराहना होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आएगा. कारावास से मुक्त होंगे. वाहन सुख में वृद्धि होगी।* 🪶 उपाय :- कोढियों को शाम के समय खाना खिलाएं।
कन्या राशि : कार्यक्षेत्र में विशेष सहयोग, सम्मान मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. व्यापार में लाभ का अवसर प्राप्त होगा. किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. विद्यार्थियों को जानकारियां प्राप्त होने से उत्साह एवं उमंग का संचार होगा. मित्रों के साथ सुखद एवं आनंददायक समय व्यतीत होगा. नौकरी में उच्चाधिकारी का वरदहस्त बना रहेगा. राजनीति में आपका प्रभाव बढ़ेगा. परिवार में आपसी तालमेल बिठाने का प्रयास करें. अन्यथा परिजनों के मध्य गलत फहमियां बढ़ने की संभावना है. भौतिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी. परिवार संग पर्यटक स्थल पर जाने के योग बनेंगे. आर्थिक क्षेत्र में कोई भी निर्णय पूर्ण सोच विचार कर ले. समाज में मान बढ़ेगा।*
🪶 उपाय :- पीपल पर मीठा जल चढ़ाएं।
तुला राशि ::नौकरी में पदोन्नति होगी. पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. आध्यात्मिक कार्य में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. व्यापार में जीवनसाथी से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. सुरक्षा के क्षेत्र में नौकरी तलाश रहे लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. राजनीति में आपका पद अवनत हो सकता है. कला, अभिनय, गीत ,संगीत, लेखन आदि के कार्य में संलग्न लोगों को सरकार से सहयोग एवं सम्मान प्राप्त होगा. भूमि, कृषि कार्य, उद्योग धंधे आदि में लगे लोगों को अपने मित्र एवं परिजनों से सहयोग प्राप्त होगा. जेल में बंद लोग जेल से मुक्त होंगे. किसी लंबी अथवा विदेश यात्रा पर जाने के योग बनेंगे।* 🪶 उपाय :- माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं।
वृश्चिक राशि : दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. व्यापार में समयबद्ध तरीके से कार्य करें. उन्नति के साथ लाभ होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति में लेकर योग है. लोगों को जनता से अपार सहयोग व समर्थन मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में रुचि रहेगी. कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों से वाद-विवाद से बचें. तनाव उत्पन्न हो सकता है. न्याय क्षेत्र में न्याय करने की शैली समाज में न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास पैदा करेगी. विदेश सेवा अथवा आयात निर्यात के कार्य में लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. मजदूर वर्ग को रोजगार के साथ सम्मान प्राप्त होगा।*
🪶 उपाय :- हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें।
धनु राशि : दिन की शुरुआत किसी से समाचार के साथ होगी. कार्यक्रम में परिवर्तन के योग बन सकते हैं. राजनीतिक व्यक्ति धोखा दे सकता है. व्यापार में अधिक भागदौड़ बनी रहेगी. शराब का सेवन न करें. दुर्घटना हो सकती है. परिवार में अकारण वाद होने से मन खिन्न रहेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में धोखा हो सकता है. इस दिशा में सावधानी बरतें. नवीन व्यापार शुरू करने से बचें. विद्यार्थियों की विद्या अध्यन में रुचि रहेगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों के कारण कोई अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है।* 🪶 उपाय :- सुगंधित वस्तुओं का दान करें।
मकर राशि : कार्य क्षेत्र में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. कोई महत्वपूर्ण लोग आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकते हैं. व्यापार में गुप्त शत्रु द्वारा हानी पहुंचाई जा सकती हैं. व्यर्थ के झगड़े झमेलों में भाग न ले. व्यापार सावधानी से करें. किसी अनजान व्यक्ति से मित्रता ना करें. भाग्य का सितारा चमकेगा. मंगल उत्सव आदि की सूचना मिलेगी. समाज में मान सम्मान मिलेगा. राजनीति में विरोधी परस्त होंगे. अनिवार्य प्रवास धार्मिक सामाजिक कार्य संपादन का योग है. विद्यार्थियों के लिए का दिन अध्ययन के क्षेत्र में संघर्षमय रहेगा. मन को इधर-उधर ना भटकने दे।*
🪶 उपाय :- जौ के दाने गोमूत्र में भिगोकर लाल कपड़े में बांधकर अपने पास रखें।
कुम्भ राशि : आपको सुखद जीवन की अनुभूति होगी. व्यापार में नए सहयोगी का लाभ प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में तालमेल से रुका हुआ काम बना लेंगे. समाज में सम्मान की प्राप्ति होगी. आराम की नींद सोएंगे. मित्रों से मुलाकात होगी. धन की प्राप्ति होगी. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. जीवनसाथी को नौकरी व रोजगार मिलने का शुभ समाचार मिलेगा. राजनीति में आपका पद एवं कद बढ़ेगा. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. शुभ समाचार प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को उच्च अधिकारी से घनिष्ठता बढ़ेगी. गीत, संगीत, नृत्य ,कला अभिनय आदि के कार्य में लगे लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. विद्यार्थी अपने मन पसंदीदा विषय में अधिक रुचि रहेगी।* 🪶 उपाय :- 28 मयूर के पंख से स्वयं का झाड़ लगाएं. अपने गद्दे के नीचे 21 मयूर के पंख रखें।_
मीन राशि : शासन सत्ता से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में आपके कार्यक्रम में चारों ओर सराहना होगी. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. व्यापार में पता से विशेष सहयोग प्राप्त होगा. विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिल सकती है. अपने कार्य, व्यवहार से प्रभावित होंगे. लोग आपसे मित्रता करने के लिए ललायित रहेंगे. विद्यार्थी वर्गों को उच्च शिक्षा प्राप्ति संबंधी किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. पशुओं के कार्य के कार्य में लगे लोगों को मित्रों से विशेष सहयोग मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आ सकता हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य को ना सौंपे. उसे कार्य को स्वयं करें. कोई शुभ समाचार मिलेगा।
🌞 ll~ वैदिक पंचांग ~ll 🌞
🌤️ दिनांक – 09 सितम्बर 2024
🌤️ दिन – सोमवार
🌤️ विक्रम संवत – 2081
🌤️ शक संवत -1946
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – शरद ॠतु
🌤️ मास – भाद्रपद
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – षष्ठी रात्रि 09:53 तक तत्पश्चात सप्तमी
🌤️ नक्षत्र – विशाखा शाम 06:14 तक तत्पश्चात अनुराधा
🌤️ योग – वैधृति रात्रि 12:033 तक तत्पश्चात विष्कंभ
🌤️ राहुकाल – सुबह 07:57 से सुबह 09:30 तक
🌤️ सूर्योदय -05:35
🌤️ सूर्यास्त- 06:04
👉 दिशाशूल – पूर्व दिशा मे
🚩 व्रत पर्व विवरण – सूर्य षष्ठी
💥 *विशेष – *षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌷 लक्ष्मी प्रप्ति व्रत 🌷
➡ 11 सितम्बर 2024 बुधवार से महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ
🙏🏻 भाद्रपद शुक्ल अष्टमी से आश्विन कृष्ण अष्टमी तक घर में अगर कोई महालक्ष्मी माता का पूजन करे और रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे तो उस के घर में लक्ष्मी बढ़ती जाती है…
🙏🏻 1) महालक्ष्मी का पूजन करें .
🌙 2)रात को चन्द्रमा को अर्घ्य देना कच्चे दूध(थोडासा) से फिर पानी से.. .
🙏🏻 3)महालक्ष्मी का मन्त्र जप करना.
🌷 ॐ श्रीं नमः
🌷 ॐ विष्णु प्रियाय नमः
🌷 ॐ महा लक्ष्मै नमः
➡ इन में से कोई भी एक जप करे..
🌷 अन्नपूर्णा प्रयोग 🌷
👉🏻 प्रत्येक पूर्णिमा को घर के अन्न – भंडार के स्थान पर कपास के तेल का दीपक जलायें | इसके प्रभाव से घर की रसोई में बहुत बरकत होती है | यह अन्नपूर्णा प्रयोग हैं |

