पारा शिक्षकों की समस्याओं को शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने किया दूर,मानदेय में की 3000 रुपए की वृद्धि
रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने बुधवार को मंत्रालय में पारा शिक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप और सुदीप्त कुमार सोनू भी उपस्थित हुए।

वैसे तो पारा शिक्षकों की कई मांगें थी।लेकिन मुख्य रूप से उनका मानदेय में बढ़ोतरी का था। बैठक में पारा शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को रखा। इसपर शिक्षा मंत्री ने गहन चिंतन करने के बाद उनके मानदेय में तीन हजार रुपए बढ़ोतरी करने का फैसला लिया। साथ ही पारा शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य निधि की सुविधा भी मिलेगी। हर महीने 3950 ऐप में जमा होगा। इसमें सरकार 3000 हजार रुपए देगी। वहीं पर शिक्षक को 950 रुपए प्रति माह देना होगा। बैठक में लिए गए फैसले से पारा शिक्षक संतुष्ट दिखे। बैठक समाप्त होने के बाद पारा शिक्षक बैद्यनाथ राम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बाहर निकल गए।

