कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित

रांची: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में शनिवार को लालगुटुवा बैंक्वेंट हॉल, कटहल मोड़ में प्रदेश कांग्रेस कमिटी की पूर्ववर्ती विस्तारित बैठक प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई।  
इस बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव और झारखण्ड के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का(सांसद) और डॉ श्रीबेला प्रसाद, कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव उपस्थित रहें।
बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी से आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में फिडबैक लिया गया। साथ ही साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए एक रूपरेखा जल्द तैयार करने का निर्णय लिया गया ताकि हम पूरी मजबूती के साथ चुनावी समर में उतर सकें।
कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव और झारखण्ड के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का(सांसद) ने कहा कि आप की मेहन्त ही आपकी ताकत बनेगी जनता ने लोकसभा के चुनाव में हमें इनता मजबूत कर दिया है कि केन्द्र अब तानासाही नही कर सकती समय कम है। काम ज्यादा है। कमजोर कड़ी को ढुढना है और उसे मजबूत करना है।
कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन की मजबूती की दृष्टिकोण से जो भी विचार यहां रखी गई है उस पर अमल होगा। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा पुरे देश के लिए था और उस यात्रा ने जनता के दिलों में एक छाप छोड़ी जिसके कारण आज हम एक मजबूत विपक्ष में रूप में खड़ा हैं। उन्होंने कहा कि पुरे झारखण्ड में लोकसभा के चुनाव में हमें पिछली बार के मुकाबले 16 लखों मतों की वृधि हुई इसे हमें अपने ताकत के रूप में इसतेमाल करना  है। भाजपा द्वारा सरकार गिराने की कुचक्र से बचते हुए केंद्रीय एजेंसियों द्वारा  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम को जेल भेजने के बावजूद हमने जनहित के सारे काम किये और अभी भी सिलसिला जारी है।
कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि हम जनता की उम्मीदों को पुरा कर रहें है। मंईया सम्मान योजना  सबसे सबल योजना के तहत हम 48 लाख बेटियों को लाभान्वित करने का काम किया आज वो आर्थिक रूप से सबल हो रहीं हैं। जो हमारे लिए गर्व की बात है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज की बैठक आने वाले विधानसभा चुनाव की आगाज है। हमने आज से आगामी विधानसभा चुनाव की शुरूआत कर दी है हमें पिछले बार से और अच्छे परिणाम देने हैं। क्योंकि जनता हमारे साथ खड़ी है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने कहा कि सभी लोग चुनावी समर में पुरी मजबूती के साथ लग जाये क्योकि हमें ऐसी पाटियों से सामना है। जो झुठ, छल और साजिश के बाल पे चुनाव लड़ेगी।
कार्यसमिति की जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि
 कार्यसमिति में तीन प्रस्ताव पारित किये गये।
आज की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सांसद कालीचरण मुण्डा, धीरज प्रसाद साहु, विधायक प्रदीप यादव, बादल पत्रलेख, सोनाराम सिंकु, शिल्पी नेहा तिर्की, नमन विक्शल कोनगाड़ी, भूषण बाड़ा, राजेश कच्छप, शहजादा अनवर, केएन त्रिपाठी, उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद,प्रदीप तुलस्यान, आदि बह्रम,  प्रदेश महासचिव अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुजनी, मदन मोहन शर्मा, मानस, राजीव रंजन प्रसाद, रविन्द्र सिंह, विनय सिन्हा दीपू, आशेक चौधरी, भीम कुमार, रमा खलखो,  डॉ जय प्रकाश गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह, मणिशंकर, अजय सिंह, गुंजन सिंह, आभा सिन्हा, विनय उरांव, नेली नाथन, मंजूर अंसारी, निरंजन पासवान, जगदीश साहु, जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष में डॉ0 राकेश किरण महतो, कुमार राजा, सुखेर भगत,श्री शकील अहमद अंसारी,श्री चौतु उरांव, डेविड तिर्की, शैलेन्द्र कुमार यादव, धनंजय कुमार ंिसंह, सतीश केडिया, कार्यकारी अध्यक्ष,श्री प्रमोद कुमार दूबे, मुन्ना पासवान,श्री संतोष कुमार सिंह ,जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू,रशीद रजा अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष,श्री भागीरथ पासवान, ओबेदुल्ला हक अंसारी, मुनेश्वर उरॉंव, आनंद बिहारी दूबे धमेन्द्र सोनकार,कार्यकारी अध्यक्ष (नगर) चन्द्र शेखर दास, महेश राम चन्द्रवंशी, दिनेश यादव,प्रो0 उदय प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *