गुमला में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत
गुमलाः गुमला में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों दोस्त थे। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीनों दोस्त सवार होकर अस्पताल में भर्ती परिजन को देखने जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. मृतकों की पहचान लालू ठाकुर, सूरज महली और बजरंग महली के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों युवक दोस्त हैं और एक साथ अस्पताल जा रहे थे. पुलिस स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।

