डीएसपीएमयू के छात्रों का ओरमाझी प्रखण्ड के मॉडल गाँव में तीन दिवसीय फील्ड वर्क प्रारंभ
रांची: ओरमाझी प्रखंड के मॉडल गाँव आरा केरम मे तीन दिनों तक फिल्ड वर्क कराया जायेगा। शुक्रवार से शुरू हो गया है। यह वर्क 23 से 30 तक चलेगा। शुक्रवार को डीएसपीएमयू के शिक्षक, छात्रों, मुखिया, ग्राम प्रधान तथा गाँव के गन्य मान्य व्यक्ति के साथ एक बैठक रखी गई। बैठक मे सर्व प्रथम डीएसपीएमयू के शिक्षक विवेक भगत और मेहदी काजमी के द्वारा फील्ड वर्क के बारे विस्तृत जानकारी दिये तथा सभी छात्रों को अनुशासन के साथ अपना फील्ड वर्क करने का निर्देश दिये। उसके बाद मुखिया रमेश बेदिया ने अपने संबोधन मे गाँव के विकास के बारे मे जानकारी दिये उन्होंने कहा कि अपना काम की वजह से ही मै आज मुखिया बना हूँ तथा पूर्व मे वह विधालय प्रबंध समिति तथा वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति के अध्यक्ष के पद पर कार्य किये उसके बारे जानकारी दिये उन्होंने कहा कि हमलोग सभी का फेक्ट्री लगा सकते है लेकिन जल और वायु का फेक्ट्री हमलोग को लगाने के जरूरत है अर्थात् हमलोग को जल,जंगल तथा जमीन के सुरक्षा के लिए ध्यान देने की जरूरत है। उसके बाद गाँव के प्रधान गोपाल राम बेदिया ने अपने संबोधन मे गाँव के विकास के लिए सात मंत्र 1.श्रमदान 2.नशामुक्त 3.लोटा बंदी 3.चराई बंदी 4.टँगी बंदी 5.दहेज प्रथा बंदी 6.डीप बोरिंग बंदी 7.प्लास्टिक बंदी तथा प्रधान मन्त्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात मे भी इस गाँव का जिक्र किया है तथा सरकार एवं बहुत सारे संस्था से भी नशा मुक्त तथा स्वच्छता के लिए पुरस्कृत किया गया है इसका जानकारी दिये। बैठक का संचालन छात्र किशन कुमार के द्वारा गया।बैठक मे ग्राम प्रधान गोपाल राम बेदिया, मुखिया रमेश बेदिया,ग्रामीण बाबू लाल बेदिया डीएसपीएमयु के ग्रामीण विकास के शिक्षक विवेक भगत, मेहदी काजमी छात्र खुशबू साहू, रानी, अमित ,मनीष, सुनैना, किशन कुमार,धर्मदेव जमुदा, पुर्णिमा,अमित कुनकल, रितेश,रोहित, अभिषेक, कुणाल,रामदयाल मुंडा, करिश्मा,आलोक, नईम राजा,अशिफ्, शैलेश,नीरज श्रेया झा, तथा आदि ग्रामीण विकास के छात्र-छात्रा मौजूद थे।

