इन खिलाड़ियों ने पीएम के मन की बात को जमीन पर उतार दिया …

संजय मिश्रा
सरायकेला। कहते हैं कि मन में ललक और सच्ची लगन हो तो पत्थर पर भी फूल खिलते हैं। कुछ ऐसा ही सच्चाई के साथ लगन वाला कार्य आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के जूनियर फुटबाल खिलाड़ियों ने कर दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से प्रेरित होकर आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के जूनियर फुटबॉल खिलाड़ियों ने फुटबॉल ग्राउंड के आसपास की बंजर जमीन पर हरियाली लाते हुए उपयोगी खेती कर डाली। बंजर जमीन में जैविक खाद का उपयोग कर प्रशिक्षण केंद्र के जूनियर फुटबॉल खिलाड़ी उन्नत किस्म के पूरी तरह से ऑर्गेनिक साग सब्जी अब जा रहे हैं। जो अन्य दूसरों के लिए मोटिवेशनल होने के साथ-साथ बंजर भूमि के बेहतर कृषि उपयोग और उन्नत किस्म के साग सब्जी उपजाने का एक नया उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।

ऐसे कर रहे हैं ऑर्गेनिक खेती…
फुटबॉल मैदान के आसपास के बेकार पड़े बंजर जमीन पर जुताई की। गोबर और सूखे पत्तों एवं बचे हुए खाद्य पदार्थों को इकट्ठा कर इनके द्वारा एक नंबर का जैविक कंपोस्ट तैयार कर रखा गया है। और उसका उपयोग कर प्रशिक्षण केंद्र के पास बेकार पड़ी 2 बीघा बंजर जमीन पर अपना पसीना बहते हुए उसको उर्वरा बनाकर तैयार किया गया। जहां उन्नत किस्म के ककड़ी, नेनुआ, लौकी एवं करेला सहित उन्नत किस्म के साग और अन्य सब्जियां उपजाई जा रही हैं। खिलाड़ियों को नल पानी एवं पाइप आदि की व्यवस्था कर प्रभाकर मंडल, प्रशिक्षक संजय सुंडी, मुन्ना नापित एवं मुकुंद मंडल द्वारा प्रोत्साहित किया गया है। जिनकी ऑर्गेनिक खेती को देखने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं।

पीएम मोदी के मन की बात ने किया प्रेरित…
फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रशिक्षक संजय सुंडी, मुन्ना नापित एवं मुकुंद मंडल बताते हैं कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से प्रभावित होकर प्रशिक्षण केंद्र के जूनियर फुटबाल खिलाड़ियों द्वारा बंजर भूमि पर उन्नत किस्म की साग सब्जियां उगाई जा रही है। साथ ही खिलाड़ियों द्वारा देखने के लिए पहुंच रहे लोगों को जैविक खाद का उपयोग करने के लिए मोटिवेट भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *