झारखंड में आईटीआइ अनुदेशक के पद पर होगी बंपर बहाली, 720 पदों पर होगी नियुक्ति
रांचीः राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशकों की बहाली के लिए अगले माह के पहले सप्ताह में प्रक्रिया शुरू होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रहा है। राज्य सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने कुल 720 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा आयोग को भेजी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयाेग इन पदों पर नियुक्ति के लिए जून के पहले सप्ताह में प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करेगा। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। विज्ञापन के साथ ही इस परीक्षा के पैटर्न व सिलेबस की जानकारी अभ्यर्थियों को दी जाएगी। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्राचार्यों के रिक्त पदों को भरने की भी कवायद तेज कर दी है। इससे संबंधित नियुक्ति नियमावली को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नियमावली गठित होने तथा रोस्टर क्लियरेंस के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इंटरमीडिएट स्तरीय (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्त्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा-2022 को लेकर भी शीघ्र विज्ञापन प्रकाशित करने की तैयारी कर रहा है। अप्रैल के पहले सप्ताह में इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी आनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं।

