दुमका लोकसभा सीट पर देवर और भाभी के बीच होगा मुकाबला…
दुमका: लोकसभा चुनाव तिथि की घोषणा होने के साथ ही प्रत्याशियों में बैचेनी बढ़ गई है। एनडीए ने सभी 14 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। वहीं इंडिया गठबंधन ने अबतक किसी भी सीट पर औपचारिक रूप से घोषणा नहीं किया है। लेकिन अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का फाइनल हो चुका है।
उप राजधानी दुमका लोकसभा सीट पर जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के चुनाव लड़ने की प्रबल संभावना है। उनका मुकाबला एनडीए प्रत्याशी और उनकी भाभी सीता सोरेन से होने वाला है। कल तक तीर कमान के झंडा तले रहने वाली नेत्री अचानक कमल फूल के झंडा के साथ मैदान में होंगी। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि सीता सोरेन के ससुर झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन चुनाव प्रचार में असमंजस की स्थिति में होंगे। वे अपने ही पुत्रवधू के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे। सीता सोरेन जामा से विधायक हैं और संथाल में उनके पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की जनता के बीच मजबूत पकड़ थी। यही कारण है कि उनकी पत्नी सीता सोरेन जामा से लगातार विधायक बनती रही। एनडीए ने इस बार सांसद सुनील सोरेन का टिकट काट कर सीता सोरेन को दुमका से खड़ा कर दिया है। दुमका से पिछले दो टर्म से सुनील सोरेन सांसद हैं। इस बार एनडीए ने सीता सोरेन को टिकट देकर फिर से दुमका में कमल खिलाने के लिए तैयारी की है। उधर झामुमो भी इस सीट पर अपनी प्रतिष्ठा को देखते हुए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को खड़ा करने का फैसला लिया है। बहरहाल अब देखना होगा कि दुमका की जनता सीता सोरेन या हेमंत सोरेन पर विश्वास करती है यह तो चार जून को ही पता चल पाएगा।

