एक ही रात में आठ घरों में हुई चोरी, गांव में दहशत
सद्दाम अंसारी
विधायक ने किया निरीक्षण व पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से बात कर शीघ्र कार्रवाई करने का दिया निर्देश
बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कल्हाबाद, पारटांड में बीते रात आठ घरों में चोरों ने हाथ साफल किया। जानकारी प्राप्त अनुसार सोना-चांदी जैसी जवरात, हजारो रुपये नगदी, मोबाइल और अन्य सामग्री की चोरी कर ली है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होने की वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं। उधर, चोरी के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
वहां के स्थानीय विधायक के कार्यकर्ता ने मौके पर माननीय विधायक अमित कुमार यादव को फोन कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद विधायक के निर्देशानुसार तत्काल बरकट्ठा पुलिस प्रशासन सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और रिपोट दर्ज की गई।
साथ ही विधायक अमित कुमार यादव जी स्वयं मौके पर पहुंचे और जिन घरों में चोरी हुई उन सभी घरों में जाकर निरीक्षण किया और चोरी की घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात विधायक ने मौके पर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक और स्थानीय थाना प्रभारी से बात कर इस घटना को अंजाम देने वालो पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

