झारखंड में हलचल ही हलचलः अब कोर्ट ने सरयू राय के खिलाफ सुनवाई करने से किया इंकार
रांचीः झारखंड में चारों ओर हलचल ही हलचल है। अब कोर्ट ने निर्दलीय विधायक सरयू राय के खिलाफ दर्ज किए गए मानहानि के मुकदमे को सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। इससे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बड़ा झटका लगा है। बताते चलें कि स्वास्थ्य मंत्री ने सरयू राय पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। जिसकी नोटिस 22 अप्रैल को सरयू राय को दी गई थी। इस पर सरयू राय ने कहा कि इस नोटिस का जवाब देने लायक ही नहीं है। तीन दिन की समय सीमा समाप्त होने के बाद बन्ना गुप्ता ने 25 अप्रैल को सरयू राय के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में महानहानि का मुकदमा दायर किया। गुरुवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी, मंत्री भी कोर्ट पहुंचे, लेकिन जज ने इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट जाने की सलाह दी।

