सीएम हेमंत सोरेन के कथनी और करनी में काफी फर्क है: अमर बाउरी
रांची: नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन के लिए उनका परिवार ही सब कुछ है। परिवार के विकास ही उनके लिए सर्वोपरि है। आदिवासी दिवस के मौके पर भी उनके परिवार के अलावा आदिवासी महोत्सव में कोई लोग नहीं थे।
हिमंता विश्वाशर्मा के झारखंड दौरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि असम के सीएम हिमन्ता विश्वाशर्मा लगातार झारखंड आ रहे हैं। जब से उनको यहां का प्रभार मिला है यहां के कार्यकर्ताओं में एक उत्साह है और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी। आज कई बैठकों का दौर है
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके कथनी और करनी में काफी फर्क है। 5 लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी का वादा किया था लेकिन मिला कुछ नहीं। हर गरीब परिवार को 72000 दिए जाएंगे लेकिन मिला कुछ नहीं और इस बार एक लाख रुपए की घोषणा की है तो उनका जो वचन है उसी से वह लोगों को ठग रहे हैं।
हेमंत सोरेन के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह स्वस्थ रहें लेकिन जो वो कहते हैं उसे जरूर पूरा जरूर करे।

