ग्रामीण विकास के कार्यपालक अभियंता का कारनामा, नाबालिक बच्ची को लेकर जा रहे थे दिल्ली, हो गए गिरफ्तार
रांची : ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। इंजीनियर जीतेंद्र पासवान एक 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ पकड़े गए है । 15 साल की नाबालिग बच्ची को बुधवार को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सीडब्ल्यूसी की बेंच बच्ची का बयान कलमबद्ध करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि जीतेंद्र पासवान देवघर में पोस्टेड हैं। इंजीनियर को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शक में इंजीनियर को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पूछताछ के बाद और सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

