झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, 11 जून से बारिश की संभावना
रांचीः झारखंड में जल्द ही मौसम का भी मिजाज बदलने वाला है। प्रदेशवासियों को जल्द ही उमसभरी गर्मी से निजात मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 11 जून तक बारिश हो सकती है. इसके साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है। वहीं सोमवार को राजधानी रांची सहित राज्य के कुछ इलाकों में भारी गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार राज्य के गुमला, सिमडेगा, खूंटी और लोहरदगा में वज्रपात के साथ तेज बारिश होने की आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान तेज हवाएं के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. मेघ गर्जन और व्रजपात होने की स्थिति को देखते हुए विभाग ने सात जून तक येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. वहीं छह से नौ जून तक उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

