बेटा ने फांसी के फंदे में झूल कर दे दी जान, फिर मां ने कुंए में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
झरियाः झरिया में मां और बेटे में आत्महत्या कर जान दे दी। इस घटना के बाद ईलाके में सनसनी फैल गई है। घटना झरिया के इंदिरा चौक के पास की है। जहां घरेलू विवाद के कारण मां और बेटे ने आत्महत्या कर ली। मां ने बेटा तारापदो को फांसी पर लटका देख कर कुछ देर बाद वह भी पास के कुआं में कूद कर जान दे दी। घटना के समय घर में मां और बेटा ही मौजूद थे। जानकारी के अनुसार आर्थिक तंगी के कारण घर में हमेशा विवाद होते रहता था। तारापदो शराब का भी सेवन करता था। चूड़ी बेचने के लिए फेरी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार को घर में कलह होने के कारण तारापदो की पत्नी यहां से अपने मायका घर चली गई थी। पुलिस ने मां और बेटा दोनों के शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

