जेठुली में हिंसा की वजह केंद्र सरकार-बिहार के मंत्री सेठ का अजीबोगरीब तर्क
पटना : पटना के जेठुली में हिंसक उपद्रव और गोलीकांड की घटना ने नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल खड़े कर दिए है। अबतक वहां 3 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले दो दिनों के दौरान फायरिंग, आगजनी और पथराव की घटना से इलाके में माहौल तनावपूर्ण है। हालांकि, बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ आपसी वर्चस्व को लेकर हुई इस हिंसा की वजह केंद्र सरकार को ठहराया है। उनका यह अजीबोगरीब तर्क सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, मंत्री सेठ ने इसके लिए राज्य सरकार के सर से नाकामी का पल्ला झाड़ कर महंगाई और बेरोजगारी को बताकर इसके पीछे केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया है।
नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने जेठुली में हिंसा को लेकर कहा कि लोगों में आक्रोश है। सरकार की तरफ से रोजी-रोजगार देने की नीति है। अगर केंद्र की तरफ से बिहार में दो करोड़ रोजगार दिया जाता, तो ये नहीं होता। महंगाई और बेरोजगारी के कारण लोग आक्रोशित हैं। महासेठ ने आगे कहा कि सभी का इनकम घट रहा है। महंगाई बढ़ रही है, जिसके कारण अपराध हो रहे हैं।
आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री महासेठ ने कहा कि जो दोषी होंगे, उन्हें 24 घंटे के भीतर दबोच लिया जाएगा। सबकी गिरफ्तारी होगी, नहीं तो बिहार छोड़ना पड़ेगा। मंत्री ने कहा कि डीजीपी आर एस भट्टी के नेतृत्व में कानून अपना शिकंजा इस तरह कसेगा कि गलत करने वाले भविष्य में गलती नहीं करेंगे।