कैदी ने दी जैम की परीक्षा, देश में हासिल किया 54वां रैंक
नवादा। नवादा मंडल कारा के बंदी सूरज कुमार ने आईआईटी की ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (जैम) में सफलता हासिल की है। उसे ऑल इंडिया में 54वां रैंक हासिल हुआ है। वह अब आईआईटी रूड़की में एडमिशन लेगा। वहां से मास्टर डिग्री कोर्स कर सकेगा।
परिजनों ने उसकी इस सफलता के लिए तत्कालीन मंडल काराधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय की महती भूमिका बताई।
सूरज कुमार उर्फ कौशलेंद्र कुमार वारिसलीगंज के मोसमा गांव निवासी अर्जुन यादव का बेटा है। कोटा में रहकर उसने आईआईटी जेईई की परीक्षा की तैयारी की। इसी बीच गांव पर नाली विवाद में मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में सूरज को नामजद बना दिया गया। उसे पुलिस 19 अप्रैल, 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेज दी।
बताया जाता है कि उसे काराधीक्षक ने जेल में तैयारी के लिए किताबें और नोट्स समेत अन्य मैटेरियल उपलब्ध करा दिये। वह जेल में रहकर ही तैयारी करने लगा। उसने 13 फरवरी को पेरोल पर जाकर परीक्षा दी थी। रिजल्ट आने पर देशभर में 54वां रैंक हासिल हुआ।