आंदोलन कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों के ऊपर पुलिस ने लाठियां भांजी,उसके टेंट भी उजाड़े
रांची : पिछले 18-19दिनों से अपनी मांगों के समर्थन में धरना पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद ही खराब रहा। आंदोलन कर रहे पुलिस कर्मियों ने कभी सोचा भी नहीं था कि उसके ही सहकर्मी पुलिस उनपर लाठियां बरसाएंगे। यही नहीं मोरहाबादी में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों के टेंट और तिरपाल को भी उजाड़ दिया गया।
दरअसल,सहायक पुलिस कर्मी अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज यानी शुक्रवार को सीएम आवास घेराव करने निकले थे। सीएम आवास के पास से पहले अधिकारियों से वार्ता भी विफल रहा। आंदोलन कारी सहायक पुलिस कर्मी दूसरे रास्ते से कांके रोड स्थित सीएम आवास पर पहुंच गए और वहां पर जमकर प्रदर्शन करने लगे।सीएम आवास जा रहे आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया ।पुलिस ने उनपर लाठियां बरसाई । सुरक्षा घेरा तोड़ने के बाद सहायक पुलिसकर्मी अलग-अलग रास्तों से सीएम आवास घेराव के लिए पहुंचने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इससे पहले मोरहाबादी में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। इसके बाद सभी मुख्यमंत्री आवास की ओर जा रहे थे। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बेरीकेडिंग कर रखी थी।वहीं भारी संख्या में जवानों को लगाया गया था. इसके बावजूद सहायक पुलिसकर्मी सुरक्षा घेरा तोड़ने में सफल रहे।

