बिहार के गांव के लोग भी रहेंगे तंदुरुस्त, हर गांव के पंचायतों में होगी ओपेन जिम की व्यवस्था
पटनाः बिहार सरकार ने गांव के लोगों को तंदुरुस्त रखने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत हर पंचायत में ओपेन जिम की व्यवस्था की जाएगी, जिससे गांव के युवक व युवती अपने आप को फिट रख सकें। इस कड़ी में सरकार के पंचायती राज विभाग ने ने सभी जिलों को ओपेन जिम खोलने का आदेश दिया है। ये ओपेन जिम 15वें वित्त आयोग के अनुशंसा से प्राप्त राशि से खोले जाएंगे। विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ओपेन जिम के अलावा प्ले ग्राउंड और उद्यान की भी व्यवस्था की जाएगी। इसी रराशि से आंगनबाड़ी केंद्रों में भी और सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसके अलावा विद्युत शवदाह गृह का निर्माण, बस व आटो स्टैंड, यात्री शेड का भी निर्माण कराया जाएगा। ग्राम पंचायतों को प्राप्त होने वाली राशि में 60 प्रतिशत हिस्सा टाइड ग्रांट का होगा जिससे कचरा प्रबंधन, हर घर नल का जल और पक्की गली-पक्की नाली की निर्माण कराया जाएगा।

