कोलकाता कैशकांड में आरोपी तीनों कांग्रेसी विधायकों को पार्टी ने फिर से किया बहाल
रांची: विधायक राजेश कच्छप,नमन विक्सल कोंगड़ी और इरफान अंसारी कांग्रेस पार्टी से निलंबन मुक्त हुए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शुक्रवार को विधानसभा में मीडिया को यह जानकारी दी।
गौरतलब है की तीनों विधायकों को कोलकाता कैशकांड में गिरफ्तार किया गया था। तीनों की गाड़ी से कोलकाता जाने के क्रम में नोट बरामद हुआ था। उसके बाद पुलिस ने तीनों विधायकों पर एफआईआर दर्ज किया और जेल भेज दिया था। कांग्रेस पार्टी ने इस घटना के बाद तीनों को पार्टी से निलंबित कर दिया था। तीनों विधायकों ने सार्वजनिक रूप से और पार्टी के सामने भी अपनी बातों को रखा था। पार्टी ने तीनों को निलंबन मुक्त करने का फैसला लिया।
निलंबन मुक्त होने के बाद कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि एक साल पहले वह बुरा सपना था जो आज उतर गया। उस बुरे सपने से मैं निकल चुका हूं,जो भी गिले सिकवे थे वह सब दूर हो गया है। आलाकमान और माननीय न्यायालय के पास जो गलतफहमियां थी,वह सब दूर हो गई है। लेकिन इससे पहले कई जांच प्रक्रिया से मुझे गुजरना पड़ा। आज दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है। विधायक ने कहा कि पार्टी ने मुझपर विश्वास किया है। मैं पार्टी का एक ईमानदार सिपाही हूं और जो भी आदेश होगा उसका मैं पालन करूंगा।