लोगों की समस्याओं का सही व त्वरित निष्पादन करना कार्यक्रम का उद्वेश्य: डीआईजी

खूंटी: डीआईजी(एसआईबी) चंदन कुमार झा की अध्यक्षता में बुधवाररी को जिला के नागरिकों की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण तथा पुलिस और नागरिकों के मध्य अविश्वास एवं दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य से नगर भवन के सभागार में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसपी अमन कुमार, एसी परमेश्वर मुंडा, डालसा की प्रतिनिधि की मौजूदगी में नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतें पुलिस अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। विभिन्न क्षेत्र के लोगों द्वारा अधिकारियों के समक्ष 26 मामले प्रस्तुत किया गया। डीआईजी द्वारा लोगों की समस्याओं का गहन जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र निराकरण हेतु निर्देश दिया गया।
मौके पर डीआईजी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों से रुबरु होकर समस्याओं की जानकारी प्राप्त करना व पुलिस एवं आम जनता के बीच विश्वसनीयता को बढ़ाना है। साथ ही लोगों की समस्याओं का सही व त्वरित निष्पादन करना है।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सुरक्षा संबंधी कानून,पीड़ितों को मुआवजा, नए आपराधिक कानून के तहत जीरो एफ.आई.आर एवं ऑनलाइन एफआईआर प्रणाली, डायल 112 तथा 1930 (साइबर फ्रॉड), एस.सी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम, संपत्ति मूलक अपराध, साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के तरीके, मानव तस्करी, नशीले पदार्थों का सेवन व बिक्री की रोकथाम आदि के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और त्वरित समाधान किया जाएगा।
इस दौरान आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को यथाशीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर अनेक मामलों का निष्पादन किया गया। अन्य मामलों को प्राथमिकता के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
झारखंड पुलिस, खूंटी की उक्त पहल की प्रशंसा करते हुए नागरिकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जनता और पुलिस के बीच संबंधों में सुधार आएगा। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *