शेल कंपनी मामले में अब 17 जून को होगी अगली सुनवाई, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एस एन प्रसाद की बेंच में सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े खदान लीज और आय से अधिक संपंत्ति मामले में सुनवाई हुई। इसमें महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि हम सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने जा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए फिलहाल सुनवाई रोकी जाए. इस पर कोर्ट ने कहा कि सुनवाई हाईकोर्ट में जारी रह सकती है. पहले भी सुप्रीम कोर्ट का आदेश इस मामले में आ चुका है. कोर्ट ने साफ कहा कि सुनवाई जारी रहेगी, अब 17 जून को इस मामले की सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस ने कहा कि आप पहले 4290/211 में जायेंगे, फिर 727/22 में जायेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों मामले में आदेश जारी कर चुका है. एजी ने कहा कि मामले की सुनवाई हाइब्रिड मोड में की जाए। इस पर मुख्य न्यायाधिश ने कहा कि फिज़िकल सुनवाई में क्या परेशानी थी. अदालत ने सरकार से पूछा कि अब तक निलंबित पूजा सिंघल पर प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं किया था. अगर ये ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला है तो करप्शन से इनकार कैसे करें

